उत्तराखंड

Happy birthday CM Dhami: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी जन्मदिन की बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन हैं ऐसे में उन्हें बधाई मिल रही हैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं।

पीएम ने कहा कि Birthday greetings to Uttarakhand CM Shri @pushkardhami Ji. He is making laudatory efforts for the development of Uttarakhand with a focus on the aspirations of the youth. Praying for his long and healthy life.

वही सीएम धामी ने बधाई का आभार जताते हुए पीएम मोदी के लिए कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके आशीष एवं स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के लिए हृदय की गहराइयों से आभार। आपके मार्गदर्शन में हम उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड के प्रति आपके विशेष लगाव एवं चुनौतियों का सामना करने में आपका सानिध्य मुझे सदैव “सशक्त उत्तराखण्ड” के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु नई ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करता है।”

गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री @pushkardhami जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

देवभूमि के विकास और जनता के कल्याण के लिए आप ऐसे ही निरंतर समर्पित भाव से कार्य करते रहें। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top