केंद्र सरकार द्वारा रात्रि कर्फ्यू में ढील देने और 5 अगस्त से जिम और योग केंद्र खोलने की अनुमति देने के बाद यह व्यवस्था प्रदेश में भी लागू होनी है माना जा रहा है कि मंगलवार को शासन प्रदेश की परिस्थितियों के हिसाब से अनलॉक 3 की गाइडलाइन जारी करेगा केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से अनलॉक 3:00 के लिए गाइडलाइन जारी की है के अनुसार अब रात्रि कर्फ्यू पर रोक हटा दी गई है यानी अब रात में भी वाहनों का संचालन हो सकेगा और दुकानें खुलने की समय सीमा भी बढ़ सकेगी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे अंतर जिला और अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोली जा रही हैं यहां आने जाने वालों के लिए अनुमति लेने की जरूरत नहीं है हालांकि केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार है केंद्र के नियमों में सख्ती तो कर सकती हैं लेकिन अपनी ओर से छूट नहीं दे सकती सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्य में जिम और योग केंद्रों को खोलने की अनुमति भी केंद्र ने दे दी है प्रदेश के योग केंद्र और जिम संस्थान के संचालक लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे
