देहरादून– शासन ने रविवार और शनिवार को की जाने वाली तालाबंदी को लेकर आज नए आदेश जारी किए हैं जिसके तहत शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार , उधमसिंह नगर , नैनीताल मैं कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा इसमें आवश्यक सेवाएं शामिल नहीं होगी वही पहाड़ के सभी जिलों के लिए राहत है वहां कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा लोग आ जा सकेंगे जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम किया जाता रहेगा कृषि व निर्माण कार्य भी चलते र हेंगे लिकर शॉप होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और गाड़ी जो इन कार्य से जुड़ी होगी उन को मंजूरी दी जाएगीइसके अलावा अदर राज्यों से आने वाले तमाम लोगों को स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल में परमिशन के लिए अप्लाई करना होगा जो भी तमाम ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की बीमारी नहीं है उन्हें उत्तराखंड आने के लिए 72 घंटे पहले टेस्ट करा कर आना होगा और अगर रिपोर्ट नेगेटिव आई तभी उन्हें उत्तराखंड आने दिया जाएगा वही देहरादून जिलाधिकारी ने भी लॉक डाउन के लेकर आदेश जारी कर दिए हैं उसके तहत दवा की दुकान पेट्रोल पंप गैस एजेंसी या डेरी दही आपूर्ति की दुकान है होम डिलीवरी मीट मछली की दुकान है फल सब्जियों की दुकान है स्वास्थ्य चिकित्सा पेयजल नगर निगम नगर पालिका विद्युत विभाग के कार्य से संबंधित वाहन छूट रहेगी
4 जिलों में ही लगेगा lockdown ये है guideline
By
Posted on