दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) पर सफर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। इस एक्सप्रेसवे के दो खंड इसी महीने खोलने की तैयारी है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने अक्षरधाम से बागपत तक दोनों खंड का निर्माण पूरा कर लिया है। एनएचएआई ने एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कराने के लिए पीएमओ से समय मांगा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेसवे के अक्षरधाम से लोनी तक खंड एक और लोनी से बागपत तक खंड दो हैं। एक्सप्रेसवे का दिल्ली में लगभग 17 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। दोनों खंड बनकर तैयार हो गए हैं। लोगों के लिए दोनों खंड जल्द खोलने की तैयारी की जा रही है। एनएचएआई ने उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से समय मांगा गया है। तारीख जल्द तय होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों खंड की सभी जांच पूरी हो गई है। कुछ दिन पहले लोड टेस्ट कराया गया था। इसमें भारी वाहन हाईवे पर चलाकर देखे गए। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई। अक्षरधाम से बागपत तक एक्सप्रेसवे शुरू होने से लोगों की राह आसान हो जाएगी। गाजियाबाद के अलावा शामली, बागपत,सहारनपुर, मेरठ आदि जिलों के लोग जाम में फंसे बिना सफर कर सकेंगे। एक्सप्रेसवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है। तीसरा चरण सहारनपुर से देहरादून तक होगा। वाहन चालकों को अब तक कई जगह जाम में फंसना पड़ता है।
दिल्ली से देहरादून तक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने के बाद अब आशारोड़ी से मसूरी तक बाईपास के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत पहले चरण में आशारोड़ी से झाझरा तक हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में झाझरा से मसूरी तक 42 किमी हाईवे का निर्माण किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए बाईपास की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने कहा, ”दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के दो खंड बनकर तैयार हो गए हैं। लोड टेस्ट भी पूरा हो गया है। इसमें किसी प्रकार की खामी सामने नहीं आई है। उद्घाटन की तारीख पीएमओ से तय होगी।”