आगामी एक मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का प्रथम सत्र गैरसैंण में होगा। इसके लिए गुरुवार शाम को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा सत्र की तिथि घोषित कर दी है। बीते दिनों ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर तिथियों पर मंथन चल रहा था। माना जा रहा था कि कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में सत्र हो सकता है। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अब एक मार्च से सत्र शुरू की तिथि घोषित की है। सुबह 11 बजे से गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सत्र शुरू हो जाएगा।
1 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र का आयोजन , राजभवन से तिथियों को मिली मंजूरी
By
Posted on