केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी के महंगाई भत्ते के बाद एक और बड़ी खुशखबरी आ रही है. सरकार ने जनवरी के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का ऐलान मार्च में किया. उसके बाद अप्रैल में इसे एरियर के साथ देने की घोषणा की गई. अब जुलाई में एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ सकता है.
लगातार बढ़ती महंगाई से राहत पाने के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया जा सकता है. मार्च में आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) से यह कन्फर्म है कि जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ सकता है.
38 प्रतिशत से पार जा सकता है डीए: जनवरी और फरवरी में AICPI में गिरावट से जुलाई-अगस्त का DA बढ़ने के संभावना कम थी. लेकिन अब मार्च का नंबर आने पर उम्मीद बढ़ गई है. यदि जुलाई-अगस्त में डीए हाइक 4 प्रतिशत की रहती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा.
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढ़ाने और बढ़ती महंगाई को देखकर अनुमान है कि डीए हाइक (DA Hike) 4 प्रतिशत से भी ज्यादा हो सकता है. यानी महंगाई भत्ता (DA Hike) 38% के पार भी निकल सकता है. हालांकि यह तो पक्का है कि डीए हाइक का रास्ता साफ हो गया है, जिस पर पहले संशय किया जा रहा था.
अप्रैल से जून के नंबर्स आने बाकी: जनवरी और फरवरी 2022 के AICP Index में गिरावट देखने को मिली थी. जनवरी में AICP इंडेक्स 125.1 और फरवरी में 125 था. यह मार्च में 1 अंक बढ़कर 126 पर पहुंच गया. अब अप्रैल-मई और जून के नंबर्स आने बाकी हैं. यदि यह आंकड़ा 126 से ऊपर जाता है तो डीए हाइक 4 प्रतिशत के पार जा सकती है.
फिलहाल महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत: आपको बता दें AICP इंडेक्स के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से जनवरी और जुलाई में जारी किए जाते हैं. इनके आधार पर ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. जनवरी 2022 तक सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत DA Hike का तोहफा मिल चुका है. फिलहाल उनका कुल डीए 34 प्रतिशत है. अब जुलाई के महंगाई भत्ते का ऐलान अगस्त में हो सकता है.