उत्तराखंड

खुशखबरी: बैंक कर्मचारियों को होली से पहले खाते मे बढ़कर आएगी राशि, जाने कैलकुलेशन

बैंक कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, होली से पहले खाते में बढ़कर आएगी राशि, जाने कैलकुलेशन आदेश के अनुसार बैंक एम्पलाई पेंशन रेगुलेशन 1995 के अंतर्गत पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि का ऐलान किया गया है. सरकारी बैंक (Government Bankers) के रिटायर पेंशनर्स (pensioners)-Bank employees को होली से पहले खाते में अधिक राशि मिलेगी. दरअसल उनके महंगाई राहत (DR Hike) में खासी बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद फरवरी से जुलाई 2022 के लिए उनकी पेंशन (pension) राशि में बढ़ोतरी की गई है. वही होली से पहले मिलने वाली पेंशन में उनके खाते में राशि बढ़कर आएगी. जिससे कर्मचारीपेंशनर्स को मार्च 2022 में मिलने वाले फरवरी के वेतन में वृद्धि देखी जाएगी.

दरअसल बैंकर्स के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है. साथ ही बैंकर्स के DA में फरवरी से अप्रैल तिमाही के लिए 37 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है जबकि DR को जुलाई 2022 तक के लिए बढ़ाया गया है. इसके लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा फरवरी 2022 में आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक ऐसे पेंशनर्स, जो 1 जनवरी 1986 से पहले सरकारी बैंक से रिटायर हुए हैं. उनके आश्रितों को इसका लाभ मिलेगा. आदेश के अनुसार बैंक एम्पलाई पेंशन रेगुलेशन 1995 के अंतर्गत पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि का ऐलान किया गया है.

इससे पहले बैंकर्स के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई थी. जिसमें 3 महीने फरवरीमार्च और अप्रैल 2022 के लिए उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया था. वहीं महंगाई भत्ते मूल राशि के 32.97 फीसद किए गए थे. इससे पहले नवंबर दिसंबर और जनवरी 2022 के लिए बैंकर्स का महंगाई भत्ता 30.38 फीसद था.

साथ ही फरवरी से जुलाई के लिए महंगाई राहत में वृद्धि के साथ एक्स ग्रेशिया (Ex gratia) की रकम को भी शामिल किया गया है. एक्स ग्रेशिया के लिए प्रतिमाह 350, एप्लीकेबल CPI 8239, महंगाई राहत– 1279.03 के आधार पर प्रतिमाह DR 4477 के साथ कुल एक्स ग्रेशिया रकम 4827 तय की गई है. इसके अलावा 1 जनवरी 1986 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों के आश्रितों को एक्स ग्रेशिया रकम प्रति महीने 175 की दर से महंगाई राहत 1279.03 प्रतिमाह DR 2238 के साथ कुल एक्स ग्रेशिया राशि 2413 तय की गई है.

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top