पूर्व सीएम हरीश रावत आज विधानसभा सभा क्षेत्र मसूरी में ब्लॉक रायपुर के ग्राम सभा #सरखेत में आई दैवीय आपदा से हुये नुकसान को देखने पहुंचे व आपदा प्रभावित लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना एवं उनकी समस्याओं को सुना और जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार आदि को सुझाव दिये।
थानो और उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हमारी सरकार राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर पूरी तेजी से कार्य कर रही है: त्रिवेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पूरे दिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों कुमाल्डा, तिमली मानसिंह, सीता पुर, सरखेत और गवाड़ गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावितों को भोजन पानी, रहने आदि अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था के लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के वहां मौजूद अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा।
पूर्व सीएम ने कहा की टूटे सड़क मार्गों और बिजली की व्यवस्था के लिए सरकार बहुत तेजी से कार्य कर रही है, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था के लिए वहां जेसीबी लगी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा की लापता लोगों का सर्च ऑपरेशन भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा की SDRF और NDRF टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं और बहुत जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा की इस आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून के अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, इतवार रमोला ज्येष्ठ प्रमुख विकास खण्ड रायपुर, पूर्व प्रधान राजेंद्र, कलम सिंह रावत पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष देहरादून, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रंजीत भंडारी, दिनेश केमवाल, संजय कोटवाल प्रधान पति सरखेत, धीरज थापा छेत्र पंचायत सदस्य धनोला, सुरेश पयाल छेत्र पंचायत सदस्य सरोना, बीर सिंह चौहान ज़िला पंचायत सदस्य अस्थल, विशाल पँवार, महावीर कोटवाल , राजेंद्र चौहान पूर्व प्रधान खेरी मानसिंह के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी वहां उपस्थित थे।