उत्तराखंड

आम आदमी पार्टी को छोड़ पूर्व अध्यक्ष दीपक बाली ने थामा BJP का दामन

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को झटका देने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज बलबीर रोड स्थित भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में बाली को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। गत रात्रि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दीपक बाली आज सीधे विधानसभा पहुंचे जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद दीपक बाली को अपने साथ लेकर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाली को बड़े ही सम्मानजनक ढंग से भारतीय जनता पार्टी में शामिल कर लिया गया।

दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजें अपने त्यागपत्र में कहा है कि वह आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और इसी कारण पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं। श्री बाली ने अपने त्यागपत्र की एक प्रतिलिपि पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भी प्रेषित की है।श्री बाली द्वारा उठाए गए इस कदम से जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहोल है तो वहीं आम आदमी पार्टी को इतना जोर का झटका लगा है कि उसकी धमक दिल्ली तक पहुंची है और खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी दंग रह गए हैं।

उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दीपक बाली ने राजनीति में आकर अल्पावधि के बावजूद जो मजबूत और ऊंची राजनीतिक पकड़ बनाई है वह काबिले तारीफ है जो उनकी योग्यता को दर्शाती है। उनमें निर्णय लेने की अद्वितीय क्षमता है ।समाज सेवा के प्रति उनमें जो जज्बा है उसे देखते हुए उनकी जो सही जगह थी वह भाजपा में ही थी जहां वें आज आ गए हैं ।हम उनका दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी दीपक बाली के भाजपा में शामिल होने को एक अत्यंत सुखद अहसास बताया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपक बाली जैसी दूरदर्शी सोच रखने वाले युवा नेता के साथ आने से प्रदेश का विकास करने हेतु अब काम करने में और भी आनंद की अनुभूति होगी। वही दीपक बाली भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में जिस तरह से आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ विश्व मानचित्र में जो गौरवमय स्थान बनाया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top