श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 21230 छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधि दी गई। 81 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए, जिनमें 63 छात्राएं शामिल हैं। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि खुली आंखों से बड़े-बड़े सपने देखिए। सपने देखेंगे तो आपके अंदर की ऊर्जा जागेगी। मंगलवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह प. ललित मोहन शर्मा परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित किए।
राज्यपाल ने कहा कि संस्कृति और पारंपरिक ज्ञान जो हमारी धरोहर है और हमारी जड़ें हैं, उस पर विवि एक साल से जो शोध कर रहा है, वह सराहनीय है। वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की महत्ता बढ़ रही है। लेकिन जब भारत की संस्कृति, ज्ञान, आर्युवेद, योग आदि का मिलन एआई, टेक्नोलॉजी, साइबर आदि से होगा तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कुलपति प्रो. एनके जोशी, परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ की थाप पर किया गया। उत्तराखंड पुलिस बैंड ने भी अतिथियों का स्वागत किया।