उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर अगर आप सोना खरीदने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है

देहरादून। 15 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा हॉलमार्किंग नियमों में बदलाव को लेकर अतिमहत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में रखी गई थी। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी देहरादून बी.आई.एस शाखा द्वारा दून के सर्राफा कारोबारियों को अपडेट करने को वर्चुअल बैठक रखी गई।
मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र ढल्ला द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि हॉलमार्किंग अनिवार्यता को लेकर भारत मे अभी प्रथम फेज सरकार द्वारा लागू किया गया है। जिसमे फिलहाल कुल 256 जिलों को हॉलमार्किंग अनिवार्यता में लिया गया है। उत्तराखंड की बात करे तो केवल दो जिलों में यह अभी प्रथम फेज में लागू हुआ है जिसमे देहरादून एवं पिथौरागढ़ ही शामिल है। अन्य जिलों को चरणबद्ध क्रम से दूसरे फेज में शामिल किया जाना प्रस्तावित है।सर्राफा मंडल देहरादून के महासचिव अमित वर्मा द्वारा बताया गया कि – हॉलमार्किंग अनिवार्यता के संबंध में सभी सर्राफा कारोबारियों को जानकारी के साथ साथ डिजिटल हॉलमार्किंग प्रणाली के बारे में भी अपडेट किया गया। कार्यशाला में सम्पन्न लगभग 100 से अधिक सर्राफा कारोबारियों ने भाग लिया।

वर्चुअल कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो (बी आई एस) के अधिकारियों में से देहरादून शाखा के प्रबन्धक (Sc-B,BIS,DHBO) सुधीर बिश्नोई जी एवं शाखा से ट्रेनिंग इंचार्ज अभिजीत सिंह (Sc-B,BIS DHBO) एवं श्रीकांत मिश्रा हॉलमार्किंग एग्जेक्युटिव (BIS, DHBO)* द्वारा डिजिटल हॉलमार्किंग* जिसमे विशेषतन ऑनलाइन हॉलमार्किंग लाइसेंस का आवेदन करना, ऑनलाइन नवीनीकरण करना, साथ ही साथ गहनों की HUID (हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन मार्क) के बारे में जानकारी साझा की गई।*अधिकारियों द्वारा ज्वैलर्स को ज्ञानवर्धक ट्रेनिंग देते हुए ऑनलाइन पोर्टल से किस प्रकार लाइसेंस आवेदन/नवीनीकरण किया जाएगा साथ ही HUID (हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन मार्क) डिजीटल तरीके से प्राप्त करना मुख्य बिंदु रहे। गुणवत्ता/शुद्धता वाले जेवर को ग्राहकों तक पहुँचाने में HUID सार्थक साबित होगा। इस बाबत ज्वैलर्स को डिजिटल पद्दति का सम्पूर्ण ज्ञान ट्रेनिंग में प्रदान किया गया।बैठक को सफल बनाने हेतु प्रयासरत सर्राफा मंडल देहरादून से महासचिव अमित वर्मा,मीडिया प्रभारी/सचिव डॉ देवेंद्र ढल्ला, आई टी अध्यक्ष संतोष माने,छेत्रीय अध्यक्ष अनूप बड़ोंनी, छेत्रीय सचिव नामित वर्मा,अमन जैन,नीरज वर्मा,अंकुश वर्मा,दीपक मराठा इत्यादि सम्लित हुए।
युवा सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुमित गोयल,महासचिव कुमार गौरव रस्तोगी एवं अन्य कारोबारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top