प्रदेश में एक बार फिर खाद्य पूर्ति विभाग चर्चा का विषय बन गया है। जहां खाद्य आयुक्त द्वारा 6 जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था।
जिसके बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से रोकने का पत्र जारी कर दिया। जारी पत्र में मंत्री रेखा आर्या ने लिखा है कि जिला पूर्ति अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती विषयक आदेश बिना अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदन कर जारी किया गया है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।





