दिल्ली– कोरोना काल में अब केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जी हां अब विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराई जा सकेगी यूजीसी ने इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है जिसके तहत सितंबर अंतिम हफ्ते में फाइनल ईयर के पेपर आयोजित किए जाएंगे जिसमें ऑफलाइन ऑनलाइनपेपर करने के मोड़ होंगे यूजीसी ने साफ निर्देश दे दिए है की बच्चों का साल खराब ना हो इसके लिए पेपर कराना अनिवार्य है ताकि उनका इवैल्यूएशन हो सके इसके लिए विश्वविद्यालय तय करें कि उन्हें कैसे परीक्षा करवानी है वही यूजीसी ने साफ कहा कि अगर कोई स्टूडेंट विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहा है तो विश्वविद्यालय को ऐसे छात्र छात्राओं के लिए स्पेशल एग्जामिनेशन कंडक्ट कराने होंगे विश्वविद्यालय को जब लगे कि यह सही समय है तब वह ऐसे स्पेशल एग्जामिनेशन कंडक्ट कराएं जिससे बच्चों को किसी भी तरीके के डिश एडवांटेज से ना गुजरना पड़े साफ कह दिया गया है कि इस तरीके की व्यवस्था केवल 2019 और 20 के मौजूदा शैक्षणिक सत्र में ही किया जाएगा
Guideline-विश्वविद्यालयो में अब हो सकेंगी परीक्षाएं U G C ने दी अनुमति
By
Posted on