सरकार चलाने वाला कोई व्यक्ति आवश्यक वस्तुओं के दामों में जिस तरीके से आग लगती जा रही है क्या उसको भी देख रहा है?
केवल #गेहूं और चावल से पेट नहीं भरता है।इनके साथ-साथ बहुत सारी और चीजें भी जरूरी हैं और उनके दामों में जिस तरीके की वृद्धि हो रही है।भगवान न करे ऐसी स्थिति दो-तीन महीने और रही तो अच्छे खासे लोगों के लिये अपना घर परिवार चलाना, अपने बच्चों के लिए रोटी-कपड़े का इंतजाम करना असंभव हो जायेगा । सरकार में कोई व्यक्ति #राज्य में बढ़ती हुई महंगाई को तो देखे, मार्केट को मॉनिटर तो करे, कोई डर तो हो! # आवश्यक दवाइयों जैसे पेरासिटामोल, आइबरमैक्टिन, एजित्रोमायसिन भी आसानी से नहीं मिल रही हैं और भी कुछ दवाइयां जो इस बीमारी में किसी भी प्रकार से प्रयोग में आती हैं उनके दाम इतने बढ़ गये हैं कि खुली लूट लगती है।
पूर्व सीएम हरीश रावत का सरकार पर तंज, कोरोना काल और बढ़ती मंहगाई पर
By
Posted on