देहरादून– त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य दिन सेवाओं में सेवा आयोजित भूतपूर्व सैनिकों को समूह ग के उच्च पदों पर भर्ती हेतु आवेदन में आयु सीमा में छूट दिए जाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं इसके तहत अपर मुख्य सचिव कार्मिक ने सभी विभागाध्यक्ष ओं जिलाधिकारियों शासन के अधिकारियों पत्र लिखकर साफ निर्देश दे दिए हैं कि तमाम प्रकाशित विज्ञापनों में भूतपूर्व सैनिकों के संबंध में
आयु संबंधित दी गई छूट के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए साथ ही ऐसे आवेदन कर्ताओं के आवेदन पत्रों को विचार के लिए ले लिया जाए और उनके आवेदन पत्र को निरस्त ना किया जाए आदेश में साफ कहा गया है कि जो एक्स सर्विसमैन पहले से ही राज्य सरकार के सी और डी श्रेणी के पदों में कार्यरत है उनको उससे उच्च ग्रेड में नियुक्ति के लिए आयु सीमा में छूट दे दी जाए।
![](https://thekhabarnamaindia.com/wp-content/uploads/2023/04/Khabarnama-India-Logo.png)