उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, कि कोविड- 19 महामारी का संक्रमण पुनः बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके दृष्टिगत् यह आवश्यक हो गया है, कि अधिक से अधिक कार्य ऑनलाईन किया जाए. इसके आलोक में विभिन्न परीक्षाओं की टाईमलाईन निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में कल दिनांक 14 जनवरी, 2022 को मा० आयोग के समक्ष होने वाली Powerpoint Presentation को ऑनलाईन किया जाना सुनिश्चित किया जाए और तद्नुसार सम्बन्धित को Meeting Link उपलब्ध कराया जाए.
इसी प्रकार आयोग में होने वाली डी०पी०सी० को भी ऑनलाईन किये जाने हेतु वांछित व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाए. आयोग में कार्यरत् समस्त कार्मिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी अद्यतन स्थिति के लिए प्रतिदिन के आधार पर रिपोर्ट चार्ट तैयार किया जाए, जिसमें यह विवरण हो कि कुल कार्मिकों में से कितने कार्मिक कोरोना पोजीटिव हुए हैं, तथा कितने कार्मिकों में कोविड- 19 का कोई लक्षण दिखाई दिया है, तथा कितने कार्मिकों को कब से होम क्वारन्टाईन किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर समुचित कदम उठाये जा सकें. कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड अनुरूप व्यवहार के सन्दर्भ में अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रेषित पूर्व पत्रांक 1396/मा.अ.का/2022 दिनांक 11-01-2022 का भी कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.
साथ ही एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा अधीक्षक को भी पत्र प्रेषित कर आयोग कार्मिकों की चिकित्सार्थ अनुरोध कर लिया जाए. पत्र में यह उल्लेख भी किया जाए कि डॉ० राकेश कुमार, आई.ए.एस. (अ.प्रा.) द्वारा माह दिसम्बर, 2021 में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (संवैधानिक निकाय) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया गया है, और आयोग के कार्यों की महत्ता के दृष्टिगत् मा० अध्यक्ष द्वारा यह अपेक्षा की गई है, कि आयोग के मा० सदस्यगण/अधिकारीगण/कर्मचारीगण की आवश्यकता पड़ने पर कोविड जाँच एवं उपचार को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए. इस हेतु एम्स ऋषिकेश से यह भी अनुरोध है, कि एक नोडल ऑफिसर भी नामित करने का कष्ट करें तथा आयोग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने हेतु उचित व्यवस्था भी वांछनीय है.