उत्तराखंड

उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न, प्रीतम खेमे ने दिखाया दम, पीछे छूटे करन और हरदा

आखिरकार उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए और जो आंकड़े सामने आएं हैं उसने बता दिया हैं की उत्तराखंड कांग्रेस मे किसका दबदबा हैं जी हाँ ये चुनाव भले युवा कांग्रेस के हो रहें हो लेकिन असल मे ये चुनाव कांग्रेस के विभिन्न गुट लड़ रहें थे जी हाँ प्रीतम खेमे के सुमित्तर भुललर ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जीता हैं सुमित्तर भुल्लर को 68773 वोट मिले वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और रंजीत रावत खेमे ने विनीत प्रसाद भट्ट बंटू को चुनाव लड़ाया जिसे 45947 वोट मिले वही हरीश रावत खेमे ने मोहन भंडारी को लड़ाया जिन्हे 19611 वोट मिले।

साफ हैं चुनाव भले युवा कांग्रेस का हो लेकिन कांग्रेस के गुटों की जबरदस्त लड़ाई यहाँ भी देखने क़ो मिली साफ हैं सभी गुटों ने पूरा जोर लगा दिया इस चुनाव क़ो लेकर यहाँ तक की प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था लेकिन सबको पटकनी दी प्रीतम खेमे ने आपको बता दे इन दिनों प्रीतम सिंह खेमे और करन माहरा खेमे मे जबरदस्त टकराव जारी हैं ऐसे मे प्रीतम खेमे ने ना केवल अपना दम दिखाया बल्कि बाकी गुटों क़ो जबरदस्त पटखनी देते हुए सर्दी मे गर्मी का एहसास करा दिया.

आज शाम 5:00 बजे नतीजे भी ऑफिशियल साइट पर अपलोड कर दिए गए। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के चुनाव 1 सितंबर 2022 को शुरू हुए थे जिसमें नॉमिनेशन की तारीख 2 से 12 सितंबर थी, फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 15 सितंबर को की गई। मेंबरशिप 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक चली, 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक वोटों की स्क्रुटनी हुई और 17 दिसंबर 2022 को वोटों की गिनती संपन्न हो गई।

इन चुनाव में उत्तराखंड से अध्यक्ष पद हेतु निम्नलिखित प्रत्याशियों ने दावेदारी की थी

  • नवीन रमोला को 2003 वोट मिले ,
  • गौतम सोनकर को 838 वोट मिले,
  • मीमांसा आर्य को 2093 वोट
  • हेमंत कुमार को 338 वोट
  • नेहा चौहान को 444 वोट
  • प्रवीण रावत को 421 वोट
  • करन सिंह को 327 वोट
  • मोहन भंडारी को 19611 वोट
  • विनीत प्रसाद भट्ट बंटू को 45947 वोट
  • और सुमित्तर भुल्लर को 68773 वोट मिले

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top