उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग आचार संहिता (Election Commission of Conduct) का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती बरत रहा है. चुनाव आयोग ने उधमसिंहनगर के चार विधायकों सहित कई नेताओं को आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लघंन करने पर नोटिस जारी किया है. आयोग द्वारा कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर, सितारगंज, नानकमत्ता और जसपुर के विधायक के साथ ही आम आदमी पार्टी के किच्छा प्रत्याशी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सहित 8 नेताओं को आचार संहिता उल्लंघन के नोटिस दिए गए हैं.
बता दें कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly Election Campaigning) में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सीएम धामी के हल्द्वानी कार्यक्रम पर नोटिस जारी करने के बाद अब आयोग ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, किच्छा विधानसभा से आप प्रत्याशी कुलविंदर सिंह और कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बहेड़ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये कार्रवाई मीडिया प्रमाणन और अनुश्रवण समिति की संस्तुति पर रिटर्निंग अधिकारियों ने की है. बताया जा रहा है, कि ये समिति विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की गतिविधियों के साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रख रही है. एमसीएमसी के नोडल अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन मामलों पर कार्रवाई के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को संस्तुति की गयी है.