राजधानी देहरादून में पूर्ण लॉकडाउन कराने के लिए आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दून व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुलाकात की.. इस दौरान देहरादून में बढ़ रहे कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से शनिवार और र विवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने की मांग की। राजधानी देहरादून में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए व्यापार संघ ने दून में पूर्ण लॉकडाउन रखने की मांग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की है। आपको बता दें कि हाल ही में व्यापारियों ने एक आम बैठक के जरिए कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन पर एकमत राय दी थी.. इसके बाद व्यापारियों ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उनसे कोविड-19 पर चर्चा करते हुए बाजारों को शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रखने और लोगों की आवाजाही भी बैन करने की मांग की। यही नहीं इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7:00 बजे के बाद पूर्ण लॉक डाउन रखने की मांग भी की गई। हालांकि इस मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों से बातचीत के बाद ही व्यापार मंडल की इस मांग पर फैसला करने की बात कही है