उत्तराखंड

उत्तराखंड में विदेशी छात्र के साथ दुष्कर्म की कोशिश, दून पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 15/11/2024 को दिल्ली पुलिस के माध्यम से थाना क्लेमेंट टाउन को एक जीरो एफआईआर प्राप्त हुयी, जिसमें देहरादून के शिक्षण संस्थान में अध्यनरत विदेशी छात्रा ने उसके शिक्षण संस्थान में ही अध्यनरत एक विदेशी छात्र मूसा द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के आरोप लगाये गये थे, जिस पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन पर मु0अ0सं0- 132/24, धारा 64 (1) BNS बनाम मूसा उर्फ मुसी लड्डू जेम्स पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग में तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान अंकित करते हुये उससे घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, जिसमें पीड़िता द्वारा मोहब्वेवाला में अपने दोस्त के किराये फ्लेट में आयोजित पार्टी में जाना तथा दिनाँक 29/10/2024 को अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना बताया गया, पुलिस द्वारा पीड़िता के साथ घटनास्थल मोहब्बेवाला में पीड़िता के दोस्त के किराए के फ्लैट का निरीक्षण किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों व पीड़िता के बयानों के आधार पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया जाना प्रकाश में आया, तथा पुलिस को पीड़िता द्वारा चण्डीगढ़ में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिये उक्त घटना से पूर्व ही 15 दिन के अवकाश के सम्बन्ध में अपने हॉस्टल में प्रार्थना पत्र दिए जाने की भी जानकारी मिली। घटना के बाद पीड़िता उक्त धार्मिक आयोजन में सम्मलित होने चण्डीगढ़ गयी थी।

पीड़िता के बयानों तथा घटना के संबंध में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा आज दिनांक 20/11/2024 को अभियोग में नामजद अभियुक्त मूसा उर्फ MOSES LADU JAMES S/O JAMES R/O NYAKORAN JUBA SOUTH SUDAN P. S. MUNUKI, उम्र 24 वर्ष को पीड़िता के साथ दुष्कर्म के प्रयास में क्लेमेंटटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस टीम को उक्त फ्लैट के मालिक द्वारा पीड़िता के विदेशी दोस्त को बिना पुलिस को सूचित किये अपने यहां रुकवाने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर संबंधित फ्लैट के मालिक के विरुद्ध भी विदेशी अधिनयम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top