देहरादून। बीती देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने चेताया है कि अभी भारी बारिश जारी रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 12 बजे के करीब देहराखास में टीएचडीसी कॉलोनी में नाले के उफान पर होने के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गयी। यहां सड़क पर 5 से 6 फुट तक पानी जमा हो गया। जिसमें कई वाहन फंस गए और लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया। रात में ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
उधर, गोविंद गढ़, सुमन नगर में बारिश ने फिर कहर बरपाया। यहां एक सप्ताह पहले भी नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया था। लोग इस नाले को बंद करने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उनके द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया था। इधर बीती रात हुई बारिश के कारण नाला फिर उफान पर आ गया और लोगों के घरों में जलभराव से उनका समान खराब हो गया। लोगों में विधायक को लेकर खासा गुस्सा है। वहीं रिस्पना बिंदाल नदियों के भी उफान पर होने के कारण इनके किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया
देहरादून में देर रात हुई बारिश से भारी नुकसान, टीएचडीसी कॉलोनी समेत गोविंदगढ़ में घुसा पानी
By
Posted on