Uncategorized

DM और SSP ने मालरोड पर पैदल किया निरीक्षण, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने गांधी चौक से भगत सिंह चौक तक पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसएसपी के साथ किंग्रेग पार्किंग का निरीक्षण किया और एक सप्ताह में पार्किंग शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने 20 दिन मेें लाइब्रेरी चौक बनाने और ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सेटेलाइट पार्किंग की दिशा में कार्य योजना पर काम करने के दिए निर्देश। साथ ही मालरोड पर निर्धारित समय में ही वाहनों को अनुमति देने, शौचालय बनाने, शटल सेवा संचालन के लिए प्रभावी कार्रवाई करने, शुल्क तय करने के लिए भी कहा।

डीएम ने कहा कि शटल सेवा को लेकर टैक्सी यूनियन के लोग भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। डीएम ने हाथीपांव रोड पर पार्किंग की संभावना को देखते हुए अधिकारियोंं को प्रभावी योजना तैयार करने के लिए कहा। नगर निकाय के अधिकारियों को टोल पर पीओएस मशीन, गोल्फ कार्ड लगाने के भी निर्देश दिए। पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने, यातायात में सुधार के लिए उपकरण आदि के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उधर, शहर में दशकों बाद जनता दरबार लगा तो समस्याओं की झड़ी लग गई। लोगों ने डीएम के समक्ष सड़क, पेयजल, सीवर, पार्किंग, अतिक्रमण, मालरोड पर फर्राटा भरते वाहन सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। डीएम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top