देहरादून। भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया हैं। जिला प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
देर रात सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से चारों तरफ तबाही मच गई। रातभर हुई तेज बारिश के बाद कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुँचा, जिसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर मौजूद रहकर हालात का जायजा ले रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गांवों और प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं। राहत कार्य के दौरान नावों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना दें। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
