कनखल के निर्मल अखाड़े का विवादों से पीछा छूटने का नाम नहीं ले रहा है। अखाड़े की एक्कड़ शाखा में संतों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवारें निकाल ली। पूरा घटनाक्रम अखाड़े के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
प्रसारित हो रहे वीडियो में अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री और महंत अमनदीप सिंह आदि संत नजर आ रहे हैं। कई लोगों के हाथों में तलवारें हैं। हालांकि, विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से तलवारें निकल आई। घटना सोमवार की बताई जा रही है, पर पुलिस ने पहले दिन मामला दबाए रखा। मंगलवार को वीडियो प्रसारित होने पर विवाद चर्चाओं में आ गया।
इस मामले में सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। इधर, महंत अमनदीप का कहना है कि बाद में विवाद निपट गया था।
