उत्तराखंड

उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी के 272 पदों पर सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तर्गत मुख्य आरक्षी (Police Telecom) के कुल 272 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं. आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर OTR प्रोफाइल तैयार करना आवश्यक है। कुछ अभ्यर्थी पहली बार OTR भर रहे होंगे वे आयोग वेबसाइट पर OTR भरने के लिए दिये गए FAQ (प्रश्नोत्तरों) को भी अवश्य पढ़ लें।

राज्य सरकार द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किया गया है। अतः इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आयु में कोविड़ संक्रमण के दृष्टिगत 01 वर्ष की छूट सहित अभ्यर्थियों के लिए 21 से 23 वर्ष रखी गयी है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172 या whatsapp No 9020991174 या आयोग की email id: chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत विज्ञापन संख्या: 44 / उ०अ०से०च०आ० / 2021 दिनांक 03.01.2022 को आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपलोड / प्रसारित कर दिया गया है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top