कोरोना के दौरान जिन्होंने लोगो की जान बचाने का काम किया आज उन्हें ही अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही हैं जी है आउटसोर्स के माध्यम से तैनात स्वास्थ्यकर्मी हटाए जाने के विरोध में दिनांक 26/03/2022 से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज दिनांक २१/०९/२०२२ को धरने का 64 वां दिन और क्रमिक अनसन का 11 वां दिन है, जिसमें अभी तक समस्त कर्मचारियों की सरकार द्वारा कोई भी सुध नहीं ली जा रही है जिसके विरोध में आज “तमाम आउट सोर्स कर्मचारियों ने अपने खून से पत्र लिखे जिन्हें पोस्टल के माध्यम से माननीय से पत्र’ ” प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री को प्रेसित किया जाएगा।
आउटसोर्स कर्मियों के अनुसार वो अपनी लड़ाई को आखिरी सांस तक लड़ेंगे उनके अनुसार कहा तो सरकार समायोजित करने की बात कर रही थी और कहा अभी तक कोई बात सुनने तक को तैयार नहीं हैं।


