देहरादून:- देहरादून के ISBT से अपनी मां से मिलने दशमेश नगर डीएस कालोनी गया एक युवक रोहित उर्फ बंटी बरसाती नाले में बह गया और पानी में लापता हो गया। युवक के बरसाती नाले में बहने की सूचना पर रायपुर थाना पुलिस ने युवक की काफी तलाश की, लेकिन अब तक उसका कहीं पता नहीं लग पाया है। पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी युवक की तलाश में जुटी रही जहाँ उसकी मौत हो गई।
एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि डीएस कॉलोनी का रहने वाला रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल मोहब्बेवाला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां से मिलने के लिए डीएस कॉलोनी आ रहा था। इस दौरान शांति नगर स्थित नाले में पानी का हा बहुत तेज था और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिया पार करते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे वह नाले में गिर गया और पानी में बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रोहित की तलाश में जुटपुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में तलाश की गई, लेकिन रोहित का कहीं पता नहीं चला। रोहित के दो बच्चे हैं। एसओ ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।
सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर नाले में बहे व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है। कल दिनाँक 25 जुलाई 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया था कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत शांति विहार में एक युवक नाले को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से HC रवि चौहान के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर उफनते नाले के आसपास के सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया।
