देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज उनपर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया गामा ने साफ कहा कि चुनाव के दौरान मैंने जो सम्पति दिखाई उसको लेकर सवाल खडे किए गए। मेयर सुनील उनियाल गामा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े ख़ास बिन्दु कुछ इस तरह सामने रखी सुनील उनियाल ने कहा कि जो मेरी संपत्तियों के बारे चुनावी घोषणा पत्र में जितनी भी संपत्तियां मैंने दिखाई उसके साथ आज तक की संपत्तियां छोड़ दी गई हैं।
मैंने 18 साल की उम्र से काम शुरू किया , पान का खोखा चलाया, चाऊमीन बेची, वीडियो ग्राफी का काम किया वीडियो लाइब्रेरी चलाई , ठेकेदारी की इसके बाद 2012 तक कुछ संपत्तियां हमने ली उनके अनुसार मेरी ठेकेदारी अच्छी चलती थी मैं B केटेगरी का ठेकेदार था लेकिन नगर निगम बनने के बाद मैंने निकाय में ठेकेदारी छोड़ दी उनके अनुसार मेयर बनने के बाद मैंने अपने तमाम लाइसेंस भी निरस्त करवा दिए। 2012 के बाद मैंने कुछ संपत्तियाँ खरीदी मैंने 2017 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में ढाई करोड़ तक की संपत्तियां मैंने चुनावी घोषणा पत्र में दिखाई थी।
