मसूरी: पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात हुई भारी बारिश, बारिश के चलते मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर ग्लोगी बैंड के समीप व कोलूखेत के समीप पहाड़ी से गिरा मलबा।
मुख्य मार्ग पर मलबा आने से करीब दो घंटे यातायात के लिए रहा मार्ग बंद, सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने के लिए लगाई जेसीबी मशीन, करीब दो घंटे बाद खुला मार्ग।
