उत्तराखंड मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने दिखाई अपनी पॉवर लेकिन क्यों By Posted on August 16, 2020 Share Tweet Share Email Comments प्रदेश के नए मुख्य सचिव ओम प्रकाश जब से मुख्य सचिव बने हैं तब से उन्होंने शासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नकेल कसनी शुरू कर दी है ऐसे में मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक आईएएस दम्पति का उनकी बैठक से नादारद रहना नागवार गुजरा है। आदेश की नाफरमानी करने पर उन्होंने आईएएस दम्पति को नोटिस भेजकर उनका जवाब तलब किया है। कहा जा रहा है कि ओमप्रकाश को दम्पति की ओर से जवाब भी मिल चुका है जिसमें उन्होंने कहा है कि बैठक की सूचना उन्हें नहीं मिल पाई थी, इसलिए ऐसी स्थिति बनी।राज्य के वरिष्ठतम आईएएस ओमप्रकाश ने बीते 31 जुलाई को मुख्य सचिव का पदभार संभाला था। उसके कुछ दिनों बाद उन्होंने शासन के सभी नौकरशाहों की बैठक बुलाई। बैठक में आईएएस दम्पति का न पहुंचना चर्चा का विषय रहा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी इससे नाखुश हो गए। उनकी ओर से आईएएस दम्पति को बाकायदा नोटिस भेजकर उनसे नदारदगी की वजह पूछी गई। मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस दम्पति ने नोटिस का जवाब देते हुए कहा गया है कि बैठक के बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई लिहाजा वे बैठक में नहीं आ सके। बताते चलें कि राज्य सचिवालय में नौकरशाहों के बीच गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। पिछले कुछ समय से एक आईएएस दम्पति को उनके पास महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी होने और उनके रसूख की वजह से ‘पॉवर कपल’ तक की संज्ञा दे दी गई थी। अब जबकि ओमप्रकाश मुख्य सचिव बन चुक हैं उनकी पॉवर पर फर्क पड़ा है। अब उन्हें नोटिस दिए जाने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है Related Items: Share Tweet Share