बताते चलें बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पौडी पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल का शव सेलाकुई में शराब के ठेके के पास से बरामद हुआ है कांस्टेबल हर्बटपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। दरअसल सेलाकुई थाना पुलिस को सूचना मिली की शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।
जिसपर पुलिस ने मौके पर आकार जाँच पड़ताल की तो पता चला को मृतक का नाम प्रशांत कुमार है जो कि पौड़ी पुलिस लाइन में कांस्टेबल है घटना की सूचना मृतक के परिजनो को हर्बटपुर में दी गयी तत्पश्चात आवश्यक कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के सुपुर्द किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पायेगा वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।