देहरादून– पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के दो अफसरों के कोरोना संक्रमित आने से पर्यटन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है एक अफसर की पत्नी भी पॉजिटिव है दूसरे अफसर की पत्नी की रिपोर्ट आनी बाकी है 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 3 का भी टेस्ट होना बाकी है कर्मचारी संघ ने कम से कम 7 दिन मुख्यालय बंद करने की मांग की है मुख्यालय के जिन दो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनका ना सिर्फ मुख्यालय बल्कि विधानसभा से लेकर सचिवालय पर्यटन मंत्री के कैम्प कार्यालय तक आना जाना रहता है एक संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर की पत्नी की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई जिन्हें पहले ही दिन दून अस्पताल में भर्ती किया गया इस पर अफ़सर को गले में खराश जैसी दिक्कत हुई टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजिटिव आया अफसर के ड्राइवर चपरासी समय कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है तीन कर्मचारी ग्राफिक एरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में है पर्यटन विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ किया कि इस हालात में मुख्यालय में काम करना मुश्किल होगा ऐसे में मुख्यालय के सभी कर्मचारियों और अफसरों की कोरोना टेस्ट कराए जाएं पूरे मुख्यालय को सही तरीके से सैनिटाइज कराया जाए के लिए मुख्यालय को 7 दिन बंद रखा जाए वहीं जिन दो अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वह दोनों 28 जुलाई को मुख्यालय में हुई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में शामिल हुए थे इसके कुछ दिन बाद ही पहले अफसर की पत्नी और बाद में अफसर की कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया इस बैठक में पर्यटन मंत्री के साथ सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एमडी जीएमबीएन ईवा आशीष, अपर सचिव सोनी का निदेशक आशीष भटगई निदेशक संस्कृति बीना भट्ट समेत तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे अब क्या यह सभी लोग क्वॉरेंटाइन होंगे
