उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को भी कोरोना सैंपल नहीं लिए जा सके। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में पिछले लिए गए सैंपल की भी जांच नहीं हो पाई।
मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में और अस्पताल के कलेक्शन सेंटर में दो डॉक्टरों और तीन लैब टेक्नीशियनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों कार्यों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।इस दौरान दोनों जगह सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
जिसके चलते कोरोना सैंपल की कलेक्शन और जांच नहीं हो पाई। इससे जांच का बैकलॉग भी बढ़ गया। शहर के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सैंपल कलेक्शन और जांच न होने की वजह से इसका सीधा असर राजकीय जिला कोरोनशन अस्पताल और हरिद्वार बायपास रोड स्थित आहूजा पैथोलॉजी लैब समेत विभिन्न निजी लैब पर देखने को मिला।
वहां भी लोग सैंपल देने को लेकर धक्का-मुक्की करते नजर आए। कोरोनेशन अस्पताल में आमतौर पर रोजाना औसतन 100 लोगों की कोरोना एंटीजन जांच होती थी। वहीं अब करीब 200 लोगों की एंटीजन जांच हो रही है।
यह जानकारी जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज उप्रेती ने दी। वहीं, सीएमओ कार्यालय नियुक्त की गई टीम द्वारा भी 500 से अधिक आरटीपीसीर जांच के सैंपल लिए गए।