उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच कई खामियां सामने आईं हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई 10 अप्रैल को की गई मॉकड्रिल में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। आपको बता दें कि सोमवार को उत्तराखंड के 13 में से 11 जिलों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। हरिद्वार के मेला अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जबकि 25 में से 10 वेंटिलेटर खराब मिले। जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को मॉकड्रिल की जानकारी तक नहीं थी। जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट भी बंद मिला। जिला अस्पताल के दो बेड के एचडीयू वार्ड में भी एक वेंटिलेटर खराब मिला।
बीते 24 घंटे की बात करे तो प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले देहरादून जिले से सामने आया है. यहां मंगलवार 11 अप्रैल को कोरोना के 62 नए मरीज मिले है. वहीं, आज नैनीताल से 15 और हरिद्वार व उत्तरकाशी से भी आठ-आठ नए मरीज सामने आए है. देहरादून में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या भी 87 तक पहुंच गई है. साल 2023 की बात करे तो प्रदेश में जनवरी से लेकर अभीतक कोरोना के कुल 700 मामले सामने आए है, जिसमें 497 सही भी हो चुकी है. वहीं इस साल उत्तराखंड में कोरोना से अभीतक छह लोगों की मौत हुई है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से भी विशेष सर्तकता बरती जा रही है. प्रदेश में तमाम मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटलों में बीते दो दिनों से कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल चल रही है.