उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा दिन-ब-दिन आसमान छू रहा है जी हां आज कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 8000 पार कर गई है वर्तमान में आंकड़ा 8008 पहुंच चुका है जिसमें से 4847 ठीक हो कर घर जा चुके हैं 3028 28 अभी भी उपचार रत है वही 95 मरीजों की मौत हो चुकी है
साफ है उत्तराखंड में कोरोना अब लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है प्रदेश में करो ना के मामलों में जहां बढ़ोतरी हो रही है वही एक के बाद एक पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं सबसे चिंता वाली बात यह है कि सचिवालय के बाद अब पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. पुलिस मुख्यालय के कार्मिक अनुभाग में एक पुलिस महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला कॉन्स्टेबल के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्मिक विभाग के सभी अनुभागों को सेनीटाइज कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला पुलिस कांस्टेबल के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन करवा दिया गया है.
पूरे प्रदेश में अब तक 120 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं जिनमें से 21 पुलिसकर्मी कोरोना से ठीक होने के बाद वापस ड्यूटी पर लौट गए हैं. नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 40 पुलिसकर्मी, हरिद्वार जिले में 27, ऊधम सिंह नगर जिले में 22 जबकि देहरादून में दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. इसके अलावा पूरे प्रदेश में 1462 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.