कांग्रेस भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत जोशी ने यात्रा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों से भी दूरभाष पर तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। प्रदेश कांग्रेस ने 12 सितंबर से शुरू हो रही दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाई है। गौरीकुंड के समीप सीतापुर से यात्रा शुरू होगी और 13 सितंबर को केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना और जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।
शुक्रवार को कांग्रेस भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत जोशी ने यात्रा को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्षों से भी दूरभाष पर तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया। जोशी ने बताया, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का दूसरा चरण 12 सितंबर से शुरू होगा। कहा, सनातन धर्म की आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास के विरोध में 24 जुलाई को हरिद्वार के हरकी पैड़ी से यात्रा शुरू की थी। 31 जुलाई को केदारघाटी में आपदा से यात्रा को स्थगित किया। कांग्रेस की मांग है कि केदारनाथ धाम की शिला को वापस लाने के साथ ही ट्रस्ट के नाम से एकत्रित दान को बीकेटीसी में जमा कराया जाए।