खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी प्रदेश के लिए गौरव का विषय है और हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं जो व्यवस्था इस राष्ट्रीय खेलों के लिए इस पहाड़ी प्रदेश ने विकसित की है वह देश के किसी पहाड़ी राज्य में नहीं हैं। आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर हमने तैयार किया है वह अवस्थापना हम सिर्फ़ राष्ट्रीय खेलों के लिए ही नहीं है बल्कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि की ओर अग्रसर करने के लिए भविष्य में उपयोग करेंगे और राष्ट्रीय खेलों के बाद उत्तराखंड को देश में अलग स्थान मिलेगा जिससे उत्तराखण्ड पूरे देश में खेलों के हब के रूप में स्थापित होगा.
खेल मंत्री ने 35 वीं सीनियर महिला व पुरुष राष्ट्रीय कैनो – स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 में देश भर से पहुंचे खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएँ दी और उम्मीद जताई है कि देश और प्रदेश के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय खेलों से ओलम्पिक्स तक का सफ़र तय करेंगे. इसके साथ ही खेल मंत्री ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि जिस प्रकार हमने ऋषिकेश और रामनगर में G20 की बैठकों का सफल आयोजन किया था उसके अनुरूप ही हम तैयारी कर बेहतरीन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे पूरे देश के मानचित्र पर टिहरी गढ़वाल का नाम दर्ज हो और टिहरी वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हब के रूप में स्थापित हो.
खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि वाटर स्पोर्ट्स के लिए कहा जाता है की साहस के आगे जीत है और हमारे प्रदेश के साहसिक खेल के खिलाड़ियों के पास ख़ुद को साबित करने का मौक़ा हैं और इस प्रतियोगिता से ही प्रदेश के राष्ट्रीय खेलों के लिए भी चयन होना है, हम प्रदेश के खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में सरकार और खेल विभाग खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने आउट आफ़ टार्न जॉब देने समेत 4 फ़ीसदी खेल कोटा देकर कर उत्तराखंड के खिलाड़ियों का भविष्य सुनिश्चित और सुरक्षित भी कर लिया हैं।
इसके अतिरिक्त इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने खेल मंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि रेखा आर्या डायनमिक खेल मंत्री हैं जो राष्ट्रीय खेलों को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं और जिसके परिणाम स्वरूप उत्तराखण्ड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए वर्ल्डक्लास व्यवस्थाओं के साथ तैयार है। मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के महत्वपूर्ण आगाज से पूर्व टिहरी में 35वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो – स्प्रिंट चैंपियनशिप का होना इस बात का संकेत हैं कि आगामी राष्ट्रीय खेलों के कैनोइंग और कायाकिंग खेल का आयोजन टिहरी झील का सम्पूर्ण उपयोग कर इस पहाड़ी जनपद में होगा जिसके लिए हम टिहरी वासियों को शुभकामनाएं देती हूं।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा इस प्रतियोगिता से प्रदेश के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन होगा और टिहरी में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन कर टिहरी को देश के मानचित्र पर स्थापित कराने का कार्य करेंगे। समारोह के उपरांत खेल मंत्री रेखा आर्या ने 35 वीं सीनियर राष्ट्रीय कैनो – स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 का फ्लैग दिखाकर शुरूआत की और इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने स्वयं भी कैनोइंग कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खिलाड़ियों को आगमी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।