उत्तराखंड

सीएम धामी एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी को फेंटने के मूड में, कर ली है पूरी तैयारी

Dehradun News- प्रचंड जीत के बाद सीएम पुष्कर धामी एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी को फेंटने के मूड में हैं। सूत्रों की मानें तो एक दो दिन में शासन स्तर से लेकर जिला स्तर तक (major transfer posting shuffle of bureaucrats in uttarakhand soon) अधिकारियों के बंपर तबादले होंगे। जल्द ही तबादलों की सूची सामने आ सकती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ब्यूरोक्रेसी की कार्यशैली पर लगातार नजर रख रहे हैं। धामी अपने नेटवर्क से लगातार सचिवालय औऱ जिलों में अधिकारियों की परफॉरमेंस और उनके खिलाफ शिकायतों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अच्छा काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को अच्छी जगह तबादला दे सकते हैं। जबकि लापरवाह अफसरों को पनिशमेंट पोस्टिंग दी जा सकती है

पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने बडे पैमाने पर ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल किए थे। माना जा रहा है कि इस बार सचिवालय के साथ साथ जिला स्तर पर भी बड़े पैमाने पर अधिकारी इधर से उधर किए जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद सीएम धामी फुल फॉर्म में हैं। लिहाजा अब ब्यूरोक्रेसी की मनमर्जी पर कड़ी लगाम कसना चाहते हैं।

 

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top