उत्तराखंड

सीएम धामी ने दिए नौकरशाही में बदलाव के संकेत, क्या होगा धामी सरकार का फैसला

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर जल्द प्रदेश में नौकरशाही  में बड़ा फेरबदल होने जा रहा हैं जी हाँ मंत्रियो को विभाग  बाँट दिए  गए  हैं उसके बाद  से ही लगातार  ये माना जा रहा हैं कि सरकार  जल्द बदलाव  नौकरशाही  में कर  सकती  हैं बड़ा बदलाव  वही सीएम ने भी  इसपर  लगभग  मंथन  कर लिया हैं सीएम धामी ने दिए नौकरशाही में बदलाव के संकेत, आईएएस राधिका झा छुट्टी से लौटीं, प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे मुरुगेशनउत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव की संभावना है. इस बदलाव की शुरुआत सचिवालय से होगी. शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के आसार हैं. नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसके संकेत दिए हैं.

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी राधिका झा बाल देखभाल अवकाश (सीसीएल) से लौट आई हैं. जबकि आईएएस अधिकारी एसए मुरुगेशन पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु जाएंगे. केंद्र सरकार से उनकी तैनाती के आदेश हो चुके हैं. आईएएस कैडर के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों भी प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल के भी आसार हैं. नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसके संकेत दिए हैं.

उत्तराखंड की नौकरशाही में बदलाव की संभावना है. इस बदलाव की शुरुआत सचिवालय से होगी. सचिव राधिका झा बाल देखभाल अवकाश से लौट आई हैं. लेकिन अभी उनकी तैनाती नहीं हो पाई है. इस बीच 2005 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस मुरुगेशन प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्र सरकार ने उन्हें तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित इंदिरा गांधी एटोमिक रिसर्च सेंटर में इंटरनल फाइनेंस एडवाइजर के पद पर तैनाती दे दी है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसचिव दीपक शर्मा ने मुख्य सचिव को इस संबंध पत्र भेजा है. मुुरुगेशन के पास आपदा प्रबंधन व ग्राम्य विकास का जिम्मा है. एक अन्य आईएएस अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी है.

सूत्रों के मुताबिक, इन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनए) के संयुक्त निदेशक पद के लिए आवेदन कर दिया है. वरिष्ठ आईएएस अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी है. उन्हें राज्य सरकार से एनओसी पहले ही प्राप्त हो चुकी है.

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top