मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सायं को खटीमा स्थित लोहिया हेड पावर हाउस का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पावर हाउस का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन आदि की स्थिति का जायजा लिया। तथा कार्यरत कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं अभियन्ताओं को दी है।
वही, मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा गर्मी का मौसम आ रहा है. गर्मी में बिजली की काफी खपत होती है, जिसके कारण बिजली की कमी का सामना करना पड़ता है. बिजली की कमी को दूर करने के लिए जल विद्युत परियोजनाओं में किस तरीके से बिजली का उत्पादन बढ़े इसका जायजा लेने के लिए आज शारदा जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण किया है. साथ ही जल विद्युत परियोजनाओं के अधिकारियों से विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए चर्चा भी की है.
