देहरादून । उत्तराखंड में सल्ट उपचुनाव के रूप में तीरथ सरकार के पहली परीक्षा अब काफी करीब आ गई है। चुनाव आयोग अब किसी भी समय सल्ट में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर सकता है। भाजपा कांग्रेस में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सल्ट उपचुनाव की प्रक्रिया 12 मई से पहले पूरी की जानी है। इस बीच चुनाव आयोग बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव कार्यक्रम घोषित करचुका है, जिसकी मतगणना दो मई को होनी है। समझा जा रहा है कि आयोग सल्ट उपचुनाव अप्रैल में सम्पन्न करवा, मतगणना दो मई को रखवा सकता है। इस लिहाज से उपचुनाव की घोषणा अब किसी भी समय हो सकती है। उपचुनाव तीरथ सरकार की पहली चुनावी परीक्षा भी होगी, जो कुछ महीने बाद पड़ रहे आम चुनावों के लिहाज से अहम होंगे। बता दें कि 23 मार्च से नामांकन, 17 अप्रैल को मतदान और 02 मई को मतगणना होगी।भाजपा में इस सीट पर पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के परिजनों को टिकट दिए जाने के कयास लग रहे हैं। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ही सल्ट के जरिए विधानसभा का रास्ता तय कर लें। इधर, कांग्रेस में पूर्व विधायक रणजीत रावत के पुत्र विक्रम रावत और पिछले चुनाव में प्रत्याशी रही गंगा पंचोली की दावेदारी सामने आ रही है। सल्ट उपचुनाव में कुल 95 हजार मतदाता भाग लेंगे। एक जनवरी 2021 के आधार पर तैयार मतदाता सूची के अनुसार सल्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 95, 241 है, जिसमें 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता हैं। इसके लिए यहां कुल 136 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की होगी पहली अग्नि परीक्षा, सल्ट उपचुनाव
By
Posted on