उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में शपथ लेने के बाद हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया और गंगा आरती में भाग लिया. हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और साधु-संतों ने पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद दिया और मां गंगा से कामना की कि वे उत्तराखंड में पूरे पांच साल तक राज करें .
उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करें. वहीं धामी ने गंगा मैया से प्रार्थना की कि उन्हें उत्तराखंड का विकास करने और गरीबों की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें. यहां उन्होंने गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय, वशिष्ठ गंगा सभा के सभापति पंडित कृष्ण कुमार, ठेकेदार नानी वाणी पंचायती अखाड़े के सचिव महेंद्र रविंद्र पुरी, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता स्वामी यतींद्र आनंद ,पूर्व महापौर नगर निगम हरिद्वार मनोज गर्ग आशुतोष शर्मा आदि से मुलाकात की.
