एनटीए द्वारा आयोजित यू जी सी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार होती है। एक बार जून माह में तथा दूसरी बार दिसम्बर माह में। यह परीक्षा जे आर एफ और उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता हेतु होती है किंतु जून 2024 से एक तीसरी श्रेणी केवल पी एच डी हेतु भी इसका परिणाम जारी किया गया। प्रथम श्रेणी जे आर एफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए होती है जिसकी मेरिट सबसे उच्च जाती है दूसरी श्रेणी असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता तथा पी एच डी हेतु होती है जबकि जून 2024 की परीक्षा से केवल पी एच डी हेतु तीसरी श्रेणी में भी यूजीसी द्वारा परिणाम जारी किया जा रहा है। इस श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले न तो असिस्टेंट प्रोफेसर और न ही किसी प्रकार की फेलोशिप के लिए अर्ह होते हैं इसलिए यूजीसी द्वारा जारी परिणाम में सबसे कम मेरिट इसी श्रेणी में जाती है।
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पेश की मिसाल, 59 साल की उम्र में पास की UGC नेट की परीक्षा
By
Posted on