उत्तराखंड

Char dham yatra: फर्जी पंजीकरण करने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक और एजेंट गिरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा हेतु अस्थाई चेकिंग सेंटर मैं चार धाम यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख़्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कोतवाली विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर बस स्टेण्ड, कटापत्थर बैरियर पर दिनांक- 24/5/2024 को चारधाम यात्रियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशनों के दस्तावेजों को TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किया गया । जिसके फलस्वरुप कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन पाये गये। जिस पर ट्रेवल एजेण्टों व फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर भिन्न भिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये थे। अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जांच टीम द्वारा अभियोग में धारा 467, 468 471,120 b आईपीसी की बढ़ोतरी की गई । पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से 04 अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. ऋषभ गुलाटी पुत्र विनय गुलाटी उम्र 29 वर्ष निवासी भैरो मन्दिर कॉलोनी कनखल हरिद्वार।( गंगा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी हरिद्वार) संबंधित मु0अ0स0 177/24 धारा 420,467,468,471 आईपीसी
  2. आशुतोष पुत्र नत्थु राम निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 36 वर्ष,
  3. भुपेश शर्मा पुत्र बलराम शर्मा निवासी भारतमाता पुरम भुपतवाला हरिद्वार उम्र- 47 वर्ष,
  4. नीरज कुमार पुत्र श्री रोशन लाल तनेजा निवासी मुख्य गली भुपतवाला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top