खेल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025- भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज 

नई दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए की है और दोनों की नजरें मैच जीतकर अभियान का आगाज करने पर हैं। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम भी भारत को रौंदने के लिए तैयार हैं।
खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। ग्रुप चरण में भारत को तीन मैच खेलने है और वो एक भी मैच गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकती है। भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर चुका है, ऐसे में उसका मनोबल भी बढ़ा हुआ होगा।
रोहित-कोहली को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि विराट कोहली, रोहित और यहां तक कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के पास अधिक समय नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली असफलताओं से मिले झटके का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि कुछ अच्छे संकेत हैं। कप्तान रोहित ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक बनाया, जबकि गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज में क्रमश: 4-1 और 3-0 की शानदार जीत दर्ज की।
एक हार बदल सकती है समीकरण
चैंपियंस ट्रॉफी में हालांकि भारत के सामने चुनौती घरेलू सीरीज से काफी अलग है। ग्रुप ए में भारत के प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हाल ही में उसका सामना करने वाले इंग्लैंड की तुलना में कहीं अधिक प्रेरित नजर आ रहे हैं और एक हार भी लीग चरण के पूरे समीकरण को बदल सकती है। हालांकि भारत ने पिछले कुछ समय में 50 ओवर के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
आइए जानते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच से जुड़ी सारी जानकारियां…
मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 20 फरवरी यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:00 बजे होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला स्टार्स स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top