चमोली: राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में पिछले 16 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्र संगठनों के छात्र 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे हुए हैं बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर अपने खून से पत्र लिखकर भेजा गया।
छात्रों का कहना है कि पिछले 16 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से कोई भी नुमाइंदा उनकी मांगों को लेकर वार्ता करने नहीं पहुंचा छात्रों ने अपनी मांगे मनवाने के लिए अलग-अलग तरीके के आंदोलन के रुख अपनाए लेकिन इन सब के बावजूद भी शासन और प्रशासन के कानून में जू तक नहीं रेंगी। आक्रोशित छात्रों ने खून से पत्र लिखते हुए शिक्षा मंत्री से महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान पर शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी।
