उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले वीडियो पर विपक्ष का चढ़ा पारा

देहरादून। ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ हुई घटना मामले में उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि वे इस मामले में हमलावर पर मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि वह एक कार्यक्रम के लिए निकले थे। तभी डॉ भारद्वाज का जहां पर कार्यालय है वहां भीड़भाड़ होने के कारण गाड़ी रुक गई। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी निकलने लगी तो शिवाजी नगर का रहने वाला सुरेंद्र सिंह नेगी वहां आ पहुँचा।

इसी दौरान उसने गाड़ी के बाहर से मुझसे गाली-गलौज की। मेरे सुरक्षाकर्मी ने जब उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो इसी बीच उसने कार के अंदर एक हाथ डाल मेरा कुर्ता खींचा जिससे कुर्ता फट गया। उन्होंने कहा कि कुर्ते में जो भी कुछ था वो भी गायब हो गया।

उन्होंने कहा कि मेरे सुरक्षाकर्मी ने उसे समझने का प्रयास किया तो उसने उसके साथ भी अभद्रता की और उसकी भी वर्दी फाड़ दी। उन्होंने कहा कि नेगी के साथ मोटरसायकिल पर आए दूसरे व्यक्ति ने भी अभद्रता की। इस दौरान पत्थर लेने भागा और हमले का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि नेगी खुद को सोशल वर्कर कहता है लेकिन वह एक ब्लैक मेलर है। कैबिनेट मंत्री ने इसे सीधे सीधे आक्रमण और गुंडागर्दी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का काम बन गया है ब्लैकमेल करना। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे मुकदमा दर्ज कराएंगे। सुरक्षाकर्मी भी केस दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि सीधे रूप में सिस्टम पर हाथ उठाया गया है।

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के मार पिटाई का video वायरल हो चुका हैं। हमला होते ही गाड़ी से कैबिनेट मंत्री और उनके टीम में उतर कर संदिग्ध व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी।सूत्रों के हवाले से खबर जन समस्याओं से जुड़े मुद्दे को लेकर मंत्री पर व्यक्ति ने आक्रोश के चलते किया हमला। हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेंद्र नेगी नाम से हुई है, जो ऋषिकेश विधानसभा के शिवाजी नगर का रहने वाला है।

वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर इस युवक ने हमला किया था जिसके बाद उनके गनर ने उनको बचाने के लिए कार्रवाई की। प्रदेश कांग्रेस ने ऋषिकेश में मंत्री प्रेम अग्रवाल द्वारा युवक दकी पिटाई मामले में इसे मंत्री की गुंडई करार दिया कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा के अनुसार सरकार के मंत्री मर्यादा भूल गए पद की भी उनके अनुसार जिस तरह से मंत्री ने हाथपाई की हैं उससे इनके संस्कार पता चलते हैं। मंत्री पर हमला करने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया। वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर इस युवक ने हमला किया था जिसके बाद उनके गनर ने उनको बचाने के लिए कार्रवाई की।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top