केदारनाथ के प्रति आये दिन श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही है,लेकिन कुछ श्रद्धालु आस्था को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है।दो दिनों पहले श्रद्धालुओं की संख्या।कम होने की वजह से मन्दिर समिति ने श्रद्धालुओं को मन्दिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति दी थी।
बता दें केदारनाथ मन्दिर में ही अंदर गर्भगृह की फोटो लेना वर्जित लिखा गया है।वहीं एक शख्स द्वारा सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर केदारनाथ धाम के गर्भगृह का वीडियो बनाकर शेयर किया गया है।उक्त व्यक्ति द्वारा शनिवार सुबह 8:35 मिनट पर 2मिंट 10 सेकेंड का वीडियो बनाकर शेयर किया गया है।जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स द्वार खुलेआम वीडियो बनाया जा रहा है पर उसे कोई रोक तक नही रहा है। साथ ही सीधा सवाल यहां आम श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंचने से लेकर मन्दिर समिति के तमाम सदस्यों व आलाधिकारी सहित उन लोंगो पर भी खड़ा करता है जो उस वक्त मन्दिर में अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे और जिनके द्वारा शख्स को वीडियो बनाने से रोका तक नही जा रहा है। वहीं बद्री-केदार मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से उक्त मामले की बात की गई तो उन्होंने मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की बात कही है।