बीजेपी दायित्व विस्तार को लेकर वायरल हुई लिस्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बयान दिया है। उन्होने कहा कि पार्टी द्वारा इस विषय पर जांच की जा रही है क्यूंकि पार्टी ऐसी कोई लिस्ट जारी नही की गई है। ये सूची पूरी तरह फर्जी है जिसको लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत करवा दिया गया है। उन्होने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी ओर उन्होने कहा कि जो भी विस्तार होना है वो जल्द ही किया जायेगा और जल्द ही पार्टी के जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
भाजपा के बड़े नाम लिस्ट में शामिल
भाजपा के बड़े नामों में बलराज पासी, ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, सुरेश भट्ट, कैलाश पंत, विनोद उनियाल, सुभाष बड़थ्वाल, मोहन पाठक, केदार जोशी, चंडी प्रसाद भट्ट, सरोज डिमरी, अनिल गोयल, विनय गोयल, अनिल डब्बू, शांति मेहरा, रामचंद्र गौड, सुरेश जैन समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के नाम लिस्ट में शामिल हैं, जिनके नाम के आगे दायित्व भी दिया गया है। अब इस लिस्ट के सामने आने के बाद दूसरे दावेदारों की टेंशन बढ़ गई है।
