उत्तराखंड कांग्रेस को लगातार झटके लग रहें है ऐसे में कांग्रेस को रविवार को भी बड़ा झटका लग सकता है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कल बड़ी joining बीजेपी में हो सकती है ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहें है कि बीजेपी में कांग्रेस से कौन सा नेता शामिल होने जा रहा है दिनों कांग्रेस से एक नेता के जाने के बड़े चर्चे हैं वह देहरादून से कांग्रेस के बड़े नेता दिनेश अग्रवाल के जिन को हाल में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उन्हें मनाने उनके घर गए थे प्रीतम सिंह भी 3 घंटे बैठकर आएं है उस समय दिनेश अग्रवाल मान गए थे लेकिन प्रदेश संगठन से वो जरूर नाराज थे ऐसे में कही दिनेश अग्रवाल तो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहें है। वही दिनेश अग्रवाल से जब इसपर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप तो उड़ती चिड़िया के पर सही सही गिन लेते है हालांकि उन्होंने ना हाँ कहा ना ना किया।
सूत्रों की माने तो देहरादून जिले के कई कांग्रेस के पूर्व पार्षद भी बीजेपी का दामन थाम सकते है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जिनसे आस थी, वही सियासी विरोधियों के खास बन गए। चुनाव के ऐन वक्त पर कांग्रेस के कई नेता साथ छोड़ गए। चुनावी जंग में उतरे प्रत्याशियों को भी इनकी कमी खल रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी छोड़ने वाले साथ होते तो कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव में प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने में सहयोग मिलता। लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद कांग्रेस को एक के बाद एक नेताओं के पार्टी छोड़ने से कई झटके लगे। बदरीनाथ विधानसभा सीट से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, धन सिंह नेगी, मनीष खंडूड़ी, महेश शर्मा, अशोक वर्मा, पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल समेत कई नेता पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए।
